बोकारो, सितम्बर 25 -- बीएसएल में नियोजन को लेकर बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की बैठक बुधवार को टू-टैंक गार्डन में हुई। बैठक की अध्यक्षता सनी देओल व संचालन सकिल अहमद ने की। संघ के अध्यक्ष सनी देओल ने कहा आश्रित परिवार अपने मृत पिता के हक अधिकार को लेकर अपनी चट्टानी एकता के साथ वार्ता करते आ रही है। बीएसएल प्रबंधन आश्रितों के रोजगार गारंटी से संबंधित अभी तक कोई गाईड लाईन जारी नहीं कर रही है। संघ के चार सुत्री मांग के प्रति प्रबंधन दुर्गा पूजा तक पैनल बनाने की मांग की। संघ की ओर से प्रबंधन को लगातार अवगत कराया जा रहा है। जिसमें समय रहते अपने मृत कर्मचारियों को न्याय कर उनके आश्रितों को बोकारो स्टील प्लांट में नियोजित कर उनके परिजनों को भरण पोषण का अधिकार देने काम करने की मांग की। पूजा के बाद आश्रित संघ अपने स्थगित आन्दोलन को दुबारा शुरू कर...