बोकारो, फरवरी 20 -- बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में परियोजना निष्पादन में गुरूवार को सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखने और साझा करने के लिए दो दिवसीय एलईओ कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी आर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीष सेनगुप्ता के साथ वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यशाला में डीएसपी, आईएसपी, बीएसपी, आरएसपी, कॉर्पोरेट कार्यालय और बीएसएल सहित सेल की विभिन्न इकाइयों के कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में संकाय के रूप में आईएसपी के पूर्व अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) एके दासगुप्ता, ने अपने परियोजना निष्पादन के अनुभवों को सभी प्रतिभागियों के साथ साझा कि...