बोकारो, दिसम्बर 23 -- बीएसएल के मशीन शॉप विभाग में सोमवार को बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक ने ठेका मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा मशीन शॉप विभाग में ठेकेदार व प्रबंधन की मिली भगत से तकरीबन 40 मजदूर को काम से बैठा दिया गया है। मशीन शॉप के अंदर ठेकेदार लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के राम विलास पांडे, डी के मंडल व आर एल सिंह के जुल्म के चलते एक साल से 40 मजदूर को काम से बैठा दिया गया है। क्योंकि इन मजदूरों मिनिमम वेज का भुगतान करना पड़ता था। बीएसएल में कार्यरत ठेका मजदूरों को कि 60 साल की नौकरी की गारंटी करने, ठेकेदार बदले मजदूर वही रहे की नीति लागू करने, एनआईटी में निविदा प्रस्तावना में स्थाई रूप से प्रवधान की गारंटी करने की मांग की। सुरक्षा उपकरण प्रबंधन मजदूरों को मुहैया करने,...