बोकारो, जून 14 -- बोकारो स्टील प्लांट के ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में आयकर विभाग, टीडीएस वार्ड व बोकारो स्टील प्लांट के संयुक्त तत्वावधान में टीडीएस व आयकर विवरणी से संबंधित नवीनतम प्रावधानों पर आधारित सेमिनार-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को टीडीएस व आईटीआर से जुड़े अद्यतन नियमों की जानकारी प्रदान करना व विवरणी दाखिल करते समय सामान्य त्रुटियों से बचाव के लिए मार्गदर्शन करना था। कार्यक्रम का उद्घाटन पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ बीएसएल के अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (बिहार एवं झारखंड) जयंत मिश्रा, अपर आयकर आयुक्त, टीडीएस रेंज-2, रांची आशीष कुमार देहरिया व आयकर उपायुक्त, धनबाद शशि रंजन की ओर से संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर बीएसएल...