बोकारो, नवम्बर 30 -- बोकारो वरीय संवाददाता। बोकारो स्टील प्लांट से नवंबर '2025 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (विधि) राजेश कुमार उपस्थित रहे। समारोह के आरम्भ में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण ने मुख्य अतिथि व आगंतुकों का स्वागत किया। वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) कल्पना ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को अंतिम निपटान एवं मैत्री भवन से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही प्रत्येक कर्मी का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सीआर मिश्रा ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उनकी निष्ठ...