बोकारो, नवम्बर 25 -- बोकारो स्टील प्लांट के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की ओर से मेसर्स एफएसएनएल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए सड़क एवं कार्य-संबंधित सुरक्षा पर एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (एमआरडी) तापस सहाना, सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) पी कल्बेंडे, सहायक महाप्रबंधक (एसईडी) नेहाल पासवान, सहायक प्रबंधक (एसईडी) हिमांशु शर्मा सहित एफएसएनएल एवं एमआरडी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में संविदा कर्मी उपस्थित रहे। कार्यशाला की शुरुआत एफएसएनएल के वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) अतुल कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा शपथ के साथ हुई। इसके उपरांत सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के सहायक महाप्रबंधक नेहाल पासवान तथा सहायक प्रबंधक हिमांशु शर्मा ने सड़क सुरक्षा, कार्यस्थल सुरक्षा तथा संबंधित नियमों और प्रक्रियाओं पर विस...