बोकारो, मई 22 -- बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में बुधवार को थिंग्स वर्क इंटरनेट ऑफ थिंग्स की खोज विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को स्टील उद्योग में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के व्यावहारिक अनुप्रयोगों से परिचित कराना था। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक नीता बा, मुख्य महाप्रबंधक देवश्री रानी टोप्पो उपस्थित थीं। मुख्य महाप्रबंधक नीता बा ने बदलते औद्योगिक परिदृश्य में इंटरनेट ऑफ थिंग्स की भूमिका को रेखांकित किया और इसे प्रचालनिक दक्षता, नवाचार व डेटा-आधारित निर्णय लेने की दिशा में एक अहम कदम बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 21 अधिशासियों ने भाग लिया व परिचय भट्टाचार्य, वरीय प्रबंधक ने संकाय के रूप में इंटरनेट ऑफ थिंग्स की मूलभूत अवधारणाओं...