बोकारो, मई 3 -- बोकारो इस्पात संयंत्र में औद्योगिक सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया क्षमता को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल पर अत्याधुनिक एरियल हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म फायर फाइटिंग वाहन का लोकार्पण बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने किया। इस अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी. आर.महापात्रा, अधिशासी निदेशक राजश्री बनर्जी, विकास मनवटी, उप महानिरीक्षक (सीआईएसएफ) दिग्विजय कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक व कर्मचारी उपस्थित रहे। निदेशक प्रभारी श्री बी के तिवारी ने इस मौके पर कहा यह अत्याधुनिक वाहन न केवल संयंत्र की आपात प्रतिक्रिया प्रणाली को और अधिक दक्ष बनाएगा, बल्कि कर्मचारियों व संयंत्र परिसंपत्तियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक सशक्त क...