बोकारो, मई 23 -- बोकारो इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में सभी प्रकार की परिस्थितियों में नेतृत्व करना और सफल होना सीखें विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी व पूर्व निदेशक (कार्मिक), सेल बीबी सिंह शामिल रहे। उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक नीता बा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक राजश्री बनर्जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रशिक्षण से अधिकतम लाभ उठाने और स्वयं को अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता, अस्पष्टता के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बीबी सिंह पूर्व निदेशक , एक्सीलेंस रियल्म एचआर सॉल्यूशंस प्रा लि गाज़ियाबाद की ओर से संचालित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ई 5 ...