बोकारो, सितम्बर 12 -- बोकारो स्टील प्लांट के कोल्ड रोलिंग मिल्स 3 में गुरूवार को अचानक गैस रिसाव से पूरे प्लांट में हड़कंप मच गया। गैस की तीब्र गंध से सीआरएम के आसपास के इलाके से मजदूर और अधिकारी सुरक्षित स्थानों पर चले गए। घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और ईएमडी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पानी का छिड़काव किया। जिसके बाद बोकारो इस्पात प्रबंधन के एक्सपर्ट टीम की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर गैस के प्रवाह को रोक दिया। जिसके बाद महज कुछ ही घंटे में स्थिति सामान्य हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे सीआरएम के ड्रेन पोर्ट स्थित पाइप लाइन से गैस रिसाव की घटना घटी थी। शाम तक पूरी स्थिति पूर्व की भांति हो गई और कामगार भी उक्त स्थल पर कार्य में जुट गए। इस बाबत बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि गैस लिकेज की सूचना के बाद बीएस...