बोकारो, नवम्बर 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के ठेका मजदूरों की बैठक रविवार को मोईन आलम की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय में हुई। यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा असुरक्षित काम कराने के कारण जुलाई से नवंबर तक 8 मजदूर दुर्घटना ग्रस्त हुए। जिसमें 6 मजदूर जलने के कारण, जिसमें तीन की मौत हो चुकी है। जबकि प्रबंधन टाटा के कंसलटेंसी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को बुलाकर सुधार की बात करती है, जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मिनिमम वेज के नाम पर मजदूरों को काम से बैठाया जा रहा है। ट्रैफिक के मजदूर गत 1 वर्ष से ज्यादा दिनों से काम के अभाव में बैठे हैं। मशीन शॉप में काफी मजदूर काम के लिए बैठे हैं। जबकि यह सवाल निर्देशक प्रभारी से लेकर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन). सीजीएम एचआर, सीजीएम मशीन शॉप तक को मालूम है कि ...