बोकारो, अक्टूबर 29 -- बोकारो। भारतीय कृषि व्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने विशेष स्टील(28एमएनबी5)ग्रेड का स्टील बनाने में कामयाबी हासिल की है। जिसे बीएसएल ने अपनी तरह का पहला कृषि मशीनरी के लिए डिज़ाइन किया है। लंबे समय से बीएसएल इस प्रकार के हाई ग्रेड स्टील का निर्माण रेल, रक्षा, जहाज निर्माण और वाइट गुड्स सेक्टर के लिए कर रहा था। लेकिन अब घरेलु कृषि व्यवस्था को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की और कदम बढ़ाया है। बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि यह बीएसएल स्टील ग्रामीण भारत को मजबूत बनाने की दिशा जरूरत को देखते हुए अलग अलग कैटेगरी का स्टील निर्माण करने में जुट गया है। कहा हमारा नया एमएन-बी स्टील कृषि उपकरणों को मजबूत, अधिक टिकाऊ और मेक इन इंडिया का एक सफल उदाहरण है। बताया नव विकसित हाई ग्रेड स्टील उच्च शक...