बोकारो, अगस्त 31 -- बीएसएल में अधिकारी के निचले पायदान से उच्चतम पायदान पर पहुंचने वाले निदेशक प्रभारी बीरेन्द्र कुमार तिवारी का 31 अगस्त को सेवानिवृत होने से पूर्व शनिवार दोपहर को उन्होने जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर 9 आए। इस्पातकर्मियों और ठेकाकर्मियों से आकर मिलने का काम किया। इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री बी के चौधरी ने कहा कोक ओवेन मे रहते उनके सहयोग से यूनियन ने मजदूरों का कट मनी का अभियान का शुरूआत किया था। जो आज तक चल रहा है। मौके पर बीके तिवारी को फूल माला, गुलदस्ता,अंगवस्र, यूनियन का स्मृति चिन्ह के रूप मे यूनियन डायरी देकर उनके सपरिवार के उज्जवल भविष्य का कामना की गई। कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा हसन इमाम ,संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, एन के सिंह, एस के सिंह, आर बी चौधरी, अनिल कुमार,सी के एस मुन्डा,रौशन कुमार,आई ...