बोकारो, मई 26 -- बोकारो। ठेका मजदूर के अत्याचार खिलाफ बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के ठेका प्रकोष्ठ की यूनियन कार्यालय में रविवार को प्राण सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। मशीन शॉप व ट्रैफिक विभाग के आठ माह से काम से बैठाए गए मजदूरों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा किया गया। वक्ताओं ने कहा बीएसएल में काम करने वाले ठेका मजदूरों को 60 वर्ष सेवा की गारंटी करो, ठेका मजदूरों के जॉब की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ठेकेदार बदले मजदूर वही रहे की नीति लागू की जाए, समान काम के लिए समान मजदूरी 26000 मिनिमम वेज लागू करने के लिए आंदोलन जारी रखने पर सहमति बनी। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा सेल प्रबंधन तथा ठेकेदार गठजोड़ ठेका मजदूरों पर जुल्म कर रहा है। हर दिन उचित मजदूरी मांगने पर गेट पास को हथियार बनाकर मजदूरों को क...