बोकारो, सितम्बर 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर-2बी व सेक्टर 2सी में नव स्थापित सबस्टेशन का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक-प्रभारी राजुल हरकरनी, अमरनाथ सिंह, दिनेश कुमार सिंह, वरीय प्रबंधक (नगर प्रशासन) मनोज कुमार सहित नगर प्रशासन-इलेक्ट्रिकल विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में नगरवासी भी उपस्थित थे। बीएसएल टाउनशिप में बढ़ते विद्युत लोड संतुलन और कम वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए टाउनशिप इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा चरणबद्ध रूप से विभिन्न सेक्टरों में 35 नए सबस्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत अब तक 10 सबस्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। इन सबस्टेशनों में आधुनिक ट्रांसफार्मर और एलटी पैनल की स्थापना, सभी ब्लॉकों को जोड़ने के लिए केबल बिछाने का क...