बोकारो, जून 10 -- सिटी पुलिस ने सोमवार को बोकारो स्टील प्लांट में कैंटीन चलाने वाले एलएच निवासी सर्वेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू किया है। मामला सीआईएसएफ एएसआई अरविंद कुमार के शिकयत प्रतिवेदन पर दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर सुदामा दास ने बताया कि आरोपी को कैंटीन संचालक के लिए सब्सिडियरी वाले गैस सिलेंडर का आपूर्ति किया जाता है। गैस सब्सिडियरी हासिल करने के लिए उसने फर्जी बिल का इस्तेमाल किया। बिल के ऑडिट में जब यह फर्जीवाड़ा सामने आया तो आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...