बोकारो, अप्रैल 24 -- बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल के रीहीटिंग फर्नेस एरिया के समीप सीईडी व हॉट स्ट्रिप मिल विभाग के संयुक्त प्रयास से नव-विकसित ग्रीन हेवन गार्डेन का उद्घाटन निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया। इस मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक सी आर मिश्रा, बीजीएच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय व विभिन्न विभागो के मुख्य महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष व वरीय अधिशासी , कर्मचारी शामिल रहे। बीएसएल के शीर्ष प्रबंधन की ओर से उद्यान के उद्घाटन के साथ-साथ यहां स्मृति पौधा भी लगाया गया। इस उद्यान में बैठने की ब्यवस्था के साथ पाथ-वे का भी निर्माण किया गया जो इस उद्यान के आकर्षण का केंद्र है। मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालीग्राम सिं...