बोकारो, सितम्बर 25 -- बोकारो इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट विभाग में टूल बॉक्स टॉक एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिंटर प्लांट-1 में कुल 04 ईएसपी की स्थापना से संबंधित परियोजना कार्य के अंतर्गत मेसर्स बीएचईएल द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनिष सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) पीएच शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक पी चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक बीके सरतापे, महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) आई मुखर्जी, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) दिलीप कुमार सहित सिंटर जोन परियोजना से जुड़े बीएसएल अधिकारी, मेसर्स बीएचईएल के वरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा प्रतिज्ञा के साथ की गयी। इस अवसर पर श्रमिकों को स्टील प्लांट एवं विशेष रूप से परियोजना कार्य से संबंधित ...