बोकारो, नवम्बर 7 -- बोकारो स्टील प्लांट के सिंटर प्लांट ने 5 नवंबर 2025 को मात्र 2.5 मशीनों के संचालन से 19,088 टन ग्रॉस सिन्टर का उत्पादन कर अब तक का सर्वोच्च दैनिक उत्पादन रिकॉर्ड बनाया है। इससे पूर्व, 28 फरवरी 2020 को इसी क्षमता के साथ 19,039 टन का उत्पादन दर्ज किया गया था। मालूम हो कि पर्यावरणीय मानकों में और अधिक सुधार के उद्देश्य से सिन्टर प्लांट के चार बैटरी-साइक्लोन को नवीनतम इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर से प्रतिस्थापित किया जा रहा है। इस दिशा में मशीन 1 के बैट्री साइक्लोन 1 का प्रतिस्थापन 10 सितंबर से किया जा रहा है। इस कारण सिंटर प्लांट में वर्तमान में 2.5 मशीनों का परिचालन ही हो रहा है। इन सीमित परिचालन परिस्थितियों के बावजूद, टीम सिन्टर प्लांट ने अपनी उत्कृष्ट कार्यक्षमता बनाए रखते हुए अक्टूबर माह में 2.5 मशीनों से सर्वाधिक 5...