बोकारो, अक्टूबर 4 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। बोकारो इस्पात संयंत्र के संवेदकों ने अपनी मांगों को लेकर महाप्रबंधक मानव संसाधन बी एम बक्सी से वार्ता की। बीएसएल के कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने वर्षों से लंबित मामलों जैसे भीडीए,सुरक्षा संबंधी,बायोमैट्रिक उपस्थिति,गेट पास संबंधी मामलों को लेकर पूर्व में किए गए वार्ता का किसी प्रकार का निदान नहीं निकलने पर रोष व्यक्त किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने कहा अक्टूबर माह के 4 तारीख होने के बाद भी बोकारो इस्पात प्रबंधन के द्वारा विकसित किए गए ऐप का पूर्ण रूप से परिचालन नहीं होने के कारण इस माह में मजदूरों के वेतन भुगतान में देरी होने की संभावना को लेकर मुद्दा उठाया गया। श्रम कानूनों में एक निर्धारित अवधि तक वेतन भुगतान करना आवश्यक है। जिससे ठेका मजदूरों के हितों की रक्षा हो सके । प्रबंधन के साथ पूर्व के...