बोकारो, नवम्बर 29 -- बीएसएल के औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग के तत्वावधान में शीत बेलन शाला-1 व 2 विभाग में एक दिवसीय सुझाव मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएमएस 1 व 2 के सीजीएम अरुण कुमार उपस्थित थे। उनके साथ महाप्रबंधक हिमांशु गुप्ता,अलोक कुमार व संजीव कुमार मिश्रा, संजय पूर्ति, बिनोद कुमार, प्रीति प्रिया सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सीजीएम अरुण कुमार ने सुझाव मेले की सराहना करते हुए कहा बीएसएल की समृद्धि, कार्यकुशलता और सतत विकास में कर्मचारियों की रचनात्मक सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को सुरक्षा, उत्पादन तथा गुणवत्ता सुधार से संबंधित नवाचारी व व्यवहारिक सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित किया। सुझाव मेले में कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा, उत्पादन व गुणवत्ता पर केंद्रित लगभग 170 सुझाव प्र...