धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। मोटे तौर पर 1.4 मिलियन टन स्टील उत्पादन के लिए एक मिलियन टन (10 लाख टन) कोकिंग कोल की जरूरत होती है। बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण योजना के अनुसार 2.3 मिलियन टन स्टील उत्पादन बढ़ाना है। यानी लगभग दो मिलियन टन (20 लाख टन) अतिरिक्त कोकिंग कोल की जरूरत पड़ेगी। सेल की मौजूदा खदानों से यह संभव नहीं है, इसलिए देश की इकलौती कोकिंग कोल उत्पादक पीएसयू बीसीसीएल को कोकिंग कोल की आपूर्ति बढ़ानी होगी। वर्तमान में बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता सालाना 5.25 मिलियन टन है। विस्तारीकरण के तहत उसे 7.55 मिलियन टन किया जाना है। धनबाद व बोकारो में सेल की जो खदानें हैं, उनमें दो चासनाला डीप माइंस एवं जीतपुर बंद हैं। चासनाला अपर सिम से सालाना एक लाख टन कोयले का उत्पादन होता है। तासरा प्रोजेक्ट की क्षमता 3.5 मिलियन टन की है। ...