बोकारो, अप्रैल 15 -- बोकारो । राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के झारखण्ड व उडीसा राज्य प्रभारी सदस्य आशा लाकड़ा ने बोकारो दौरे पर सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बोकारो सर्किट हाउस में बैठक की। जिसमें बीएसएल में कार्यरत एससी-एसटी कर्मचारियों से संबधित मुद्दों पर बैठक किया। बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह केन्द्रीय सदस्य शम्भु कुमार ने बैठक में आयोग को बताया बीएसएल के हॉट जोन में एससी-एसटी कर्मचारियों का पोस्टिंग का प्रतिशत ज्यादा है। यह मुद्दा फेडरेशन ने बीएसएल प्रबंधन के समक्ष रखा पर अभी तक प्रबंधन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। शम्भु कुमार ने आयोग से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया और कहा कि बीएसएल के स्टील जोन, मिल जोन, प्रशासनिक भवन, नगर सेवा विभाग, बीजीएच सभी विभागों में एससी-एसटी कर्मचारियों का पोस्टिंग सही...