बोकारो, अगस्त 31 -- बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी के सेवानिवृत होने पर बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ यूनियन कार्यालय 3डी- 175 में पहुचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री विनोद कुमार एवं स्टील फेडरेशन के महामंत्री सह एन जे सी एस सदस्य रंजय कुमार अध्यक्ष बिशेश्वर महतो कार्यकारी अध्यक्ष रामसुमेर सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद केवट ने अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । विभिन्न विभागों से आए हुए अनेकों कार्यकर्ता द्वारा भी उनको फूल माला से स्वागत किया गया। इसके बाद डीआई ने यूनियन के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए सेल बोकारो स्टील प्लांट को और आगे ले जाने के लिए मिल रहे सबके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...