बोकारो, जुलाई 23 -- बीएसएल के सेक्टर 2सी स्थित ठेका श्रमिक प्रशिक्षण केंद्र में वी आर लैब व योग प्रशिक्षण का शुभारम्भ निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से किया गया। इस मौके पर अधिशासी निदेशक विकास मनवटी,सी आर मिश्रा, बीजीएच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय, सीजीएम बी के सरतापे,शरद गुप्ता, लक्ष्मी दास, वरीय अधिशासी, कर्मचारी व ठेका श्रमिक उपस्थित थे। बी के सरतापे ने ठेका श्रमिकों के सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए वर्चुअल रियलिटी लैब के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया यह लैब सभी ठेका श्रमिकों के कार्य सम्बंधित सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए उन्नत तकनीक से सामान्य सुरक्षा, ऊंचाई पर काम करने के सुरक्षात्मक पहलु प्रशिक्षण का नया आयाम खोलने का माध्यम है। निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने वी आर लैब प्रशिक्षण कक्ष के शुभारम्भ के लिए सभी...