बोकारो, अगस्त 19 -- बीएसएल प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग के मजदूरों ने क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर सोमवार को प्रदर्शन किया। संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा बीएसएल ट्रैफिक विभाग में मजदूरों का शोषण चरम पर है। यातायात प्रबंधन के माध्यम से यहां के मजदूर आज के दौर में भी बिना किसी छुट्टी के लगातार तीसो दिन सिर्फ 350 रूपया में मजदूरी करने को मजबूर हैं। इन्होने अपने ठेकेदारो को न्याय और अधिकार की आवाज उठाने वाले मजदूरो को मारने,गाली-गलौज कर धमकाने व काम से निकाल देने की खुली छुट दे रखी है। 39 माह के एरियर पर इनका रवैया बेहद आक्रोशित करने वाला है। इनका इन्सेंटिव रिवॉर्ड स्कीम भी ऐसा कि मजदूरो को लाभ के बजाय हानि हो रहा है। बोकारो में सेल के विस्तारीकरण और आधुनिकीकर...