बोकारो, मई 11 -- राज्य में बने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की सुरक्षा व साइबर फ्रॉड से बचाव पुलिस की प्राथमिकता है। एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने शनिवार को अपराध समीक्षा के बाद दैनिक हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए ये बाते कही। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में डीजीपी के अगुवाई में हुए बैठक में राज्य में स्थापित इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की सुरक्षा पर बल दिया गया है। चुकी बोकारो इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का अहम हिस्सा होने के साथ सामरिक महत्व वाला शहर है। बोकारो इस्पात संयंत्र, आईएल बारूद फैक्ट्री, चार पावर प्लांट, इसीएल, सीसीएल, ओएनजीसी जैसे उपक्रम बोकारो को देश के सामरिक महत्व वाले शहरों में स्थापित करता है। ऐसे में इन उपक्रमों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता वह चुनौतियों में शामिल हो जाती है इस संबंध में क्राइम मीटिंग के दौरान तमाम डीएसपी वह थानेदारों को स्पष्ट ग...