बोकारो, नवम्बर 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो स्टील प्लांट लीज नवीकरण के मामले में रांची उच्च न्यायालय में गलत साबित हुई है और फैसला प्लॉट होल्डर्स के पक्ष में आया है। जिसके खिलाफ बीएसएल ने डबल बेंच में अपील किया है जिसपर फैसला 2024 से सुरक्षित है। बोकारो स्टील प्लांट के पक्ष में कोई स्थगन आदेश नहीं है फिर भी बीएसएल न्यायालय के फैसला का सम्भान करने के बजाय प्लॉट कैंसिल करने की कार्यवाही कर रहा है। बोकारो स्टील प्लांट प्लॉटधारी को भयभीत कर लीज नवीकरण की राशि जमा कराना चाहता है। प्लॉट होल्डर्स एसोसियेशंके अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने सभी प्लॉट होल्डर्स से बोकारो प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ एक जुट होकर न्यायालय चलने का आह्वान किया है। बोकारो के सभी व्यवसायिक संगठन की आपात बैठक जल्द ही बुलाई जा रही है ताकि एक जुट होकर व्यवसायिक अपनी समस्याओ...