बोकारो, अक्टूबर 8 -- बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने मंगलवार को एक साथ कोक ओवन, यातायात, एसएमएस न्यू, सिंटर प्लांट, सीआरएम 3 विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय व रेस्ट रूम में संकल्प सभा का आयोजन किया। सभा में सभी विभागो के कर्मचारियों ने अगामी 10 अक्टूबर को विभाग में ऐतिहासिक हड़ताल में सहभागी बनने का संकल्प लिया। सेल व बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा दोनो स्तरो से किए जा रहे शोषण के विरुद्ध सभी ने अपना रोष का ईजहार किया। यूनियन के अध्यक्ष हरिओम ने कहा एक तरफ सेल प्रबंधन द्वारा कारपोरेट स्तर पर वेज रीविजन, एरियर, बोनस फॉर्मुला ,रात्री पाली भत्ता , इंसेंटीव, फेस्टीवल एडवांश, लैपटॉप एडवांश, एनपीएस फंड में भेदभाव , ड्रेस भत्ता आदि मामलों में शोषण किया जा रहा है। दूसरी तरफ बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा स्थानीय सुविधाओं में भेदभाव किया जा रहा है।...