बोकारो, फरवरी 18 -- बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस 2 व सीसीएस विभाग ने एक दिन में 47 हीट के साथ 13281 टन क्रूड स्टील का उत्पादन कर दैनिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके पूर्व 20 अक्टूबर 2022 को एसएमएस 2 व सीसीएस विभाग ने 46 हीट के साथ 12880 टन क्रूड स्टील का रिकॉर्ड दैनिक उत्पादन किया गया था। बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस 2 व सीसीएस विभाग ने वर्ष 2025 के जनवरी माह में 337500 टन क्रूड स्टील का उत्पादन करके पूरे सेल में क्रूड स्टील के मासिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया था। कार्यकारी निदेशक प्रभारी सी आर महापात्रा के साथ बोकारो स्टील के शीर्ष प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक अरविन्द कुमार एवं उनकी समस्त टीम तथा सभी सहयोगी विभागों व संविदा कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। बीजीएच में ठेका श्रमिकों का मेडिकल चेकअप के लिए पंजीकरण बोकारो। बो...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.