बोकारो, सितम्बर 9 -- बोकारो स्टील के अधिशासी निदेशक संकार्य प्रिय रंजन का जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी के साथ संयुक्त महामंत्री एन के सिंह ने गुलदस्ता देकर मजदूरों की ओर से स्वागत किया। वार्ता के क्रम में महामंत्री बी के चौधरी ने पूजा पूर्व इस्पातकर्मियों को कम से कम 50 हजार रूपया बोनस , रोके गये प्लांट विस्तारीकरण को जल्द शुरू करने, की मांग की। हवाई यातायात को जल्द शुरू करने के साथ प्रबंधन की ओर से हवाई अड्डा का नाम शिबू सोरेन रखने का प्रस्ताव केन्द्र को भेजने की मांग की। ठेकाकर्मियों को प्रोफिट लिंक रिवार्ड स्कीम से दूर्गा पूजा के अबसर पर कम से कम 20 हजार रूपया, इस्पातकर्मियों की तरह स्थायी नेचर का काम करने बाले ठेकाकर्मियों को भी रात्रि पाली भत्ता देने की मांग की। लम्बे समय से चल रहे विस्थापितों व आश्रितों का नियोजन से...