बोकारो, मार्च 5 -- बोकारो। हरला पुलिस ने बुधवार सुबह स्नान कर रहे लोगों के सूचना पर बीएसएल कूलिंग पौंड से 25 वर्षीय युवती का गला हुआ शव बरामद किया है। युवती के गले में एयरफोन मिला है। शव की पहचान तो नहीं हो पाई है। परंतु संदेह जताया जा रहा है कि संभवतः बरामद शव बिहार पटना की खुशबू कुमारी की हो, सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन से 28 फरवरी से लापता है। खुशबू वैवाहिक जीवन को त्याग कर पटना से आकर बोकारो में भाड़े पर आउटहास में रह रही थी। बोकारो में किसी युवक से उसका प्रेम संबंध था। कई दिनों तक रहस्यमई तरीके से गायब रहने के बाद मकान मालकिन ने इस बात की लिखित सूचना सिटी पुलिस को किया था। जिसके आधार पर सिटी पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच बुधवार को सुबह कूलिंग पौंड से अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना पर सिटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची,...