नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर हुए लाठीचार्ज और आंदोलनकारी प्रेम महतो की मौत के बाद विस्थापितों का आक्रोश फूट पड़ा है। इसी क्रम में गुरूवार देर रात से बोकारो इस्पात प्रबंधन के मेन गेट सहित अन्य गेट को जाम कर दिया है। बीएसएल के किसी भी गेट से कर्मी और ठेकामजदूर और अधिकारियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया है। शुक्रवार अहले सुबह कई कामगारों के वाहनों का शीशा तोड़ दिया गया। कामगारों की कमी के कारण प्लांट के सभी ब्लास्ट फर्नेस के साथ -साथ अन्य प्रमुख उत्पादन इकाइयां जैसे कोक ओवन , सिंटर प्लांट, एस एम एस, हॉट स्ट्रिप मिल भी कल रात से ही पूरी तरह से बंद हो गए है। प्लांट के बंद रहने से करीब 100 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है। यही नहीं प्लांट के अंदर फंसे करीब 5 हजार से अधिक कर्मचारी और अधिकारियों विगत...