बोकारो, मई 5 -- बोकारो, वरीय संवाददाता। जनता मजदूर सभा की ओर से रविवार को सेक्टर 2 कला केंद्र में मजदूर दिवस समारोह मनाया गया। अध्यक्षता महासचिव साधु शरण गोप ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद धनबाद ढुलू महतो ने कहा कि बोकारो में हजारों एकड़ जमीन परती है। पांच मिलियन टन क्षमता वाले इस कारखाना का विस्तार किया जा रहा है। इससे बोकारो का विकास तेज हो सकता है। लेकिन इसकी चर्चा कहीं नहीं हो रही है। यही नहीं कोई भी संगठन इसकी मांग लेकर आता है। बोकारो में सिर्फ भेद भाव की चर्चा होती है। इससे दुख होता है। जबकि प्लांट विस्तार ही बोकारो के डूबती आर्थिक नैया का पार करने का माध्यम है। लोग इस पर चिंता करें। उन्होंने ठेकेदार मजदूरों को शोषण के खिलाफ संघर्ष के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमने समस्या निराकरण के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनव...