बोकारो, जून 7 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। बोकारो स्टील प्लांट के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में शनिवार को सेवा अनुबंध के विभिन्न पहलुओं की समझ विषय पर 70 से अधिक ठेकेदारों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बीएसएल में कार्यरत ठेकेदारों को सेवा अनुबंध की प्रमुख शर्तों, वैधानिक अनुपालनों की सटीक जानकारी प्रदान करना था। जिससे आउटसोर्स कार्य का निष्पादन कुशल, पारदर्शी व विधिसम्मत ढंग से सुनिश्चित किया जा सके। आज के औद्योगिक परिदृश्य में जब अनुपालन, पारदर्शिता व जोखिम प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण हो गए हैं। यह पहल संविदात्मक जोखिमों को कम करने ठेकेदारों के साथ सहयोगात्मक संबंध सुदृढ़ करने व बीएसएल के परिचालन मानकों व दीर्घकालिक रणनीतिक लक्ष्यों के अनुरूप कार्य निष्पादन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। का...