बोकारो, अक्टूबर 31 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। बोकारो स्टील प्लांट का मेटेरियल रिकवरी विभाग संयंत्र में संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग व इस्पात उत्पादन के लिए आवश्यक स्क्रैप की उपलब्धता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। मेटेरियल रिकवरी विभाग संयंत्र के विभिन्न विभागों से स्क्रैप एकत्र कर उसका प्रसंस्करण करता है व उसे स्टील मेल्टिंग शॉप्स को आपूर्ति करता है। जहां यह स्टील उत्पादन की प्रक्रिया में उपयोग होता है। इस प्रकार एमआरडी विभाग न केवल उत्पादन प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने में सहायक है, बल्कि संसाधनों के कुशल व पुनर्नवीनीकरण उपयोग को भी प्रोत्साहित कर रहा है। हाल के वर्षों में स्क्रैप की उपलब्धता इस्पात उद्योग के लिए एक प्रमुख चुनौती के रूप में उभरी है। ऐसे समय में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन के मार्गदर्शन में आरंभ क...