बोकारो, नवम्बर 20 -- बीएसएल प्रबंधन सिर्फ उत्पादन ही नहीं मजदूरों के लिए सुरक्षा कार्य निष्पादन और उनके चीर लम्बित मांगो को भी पूरा करना होगा। इसको लेकर जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से प्लांट के विभिन विभागों मे चलाये जाने वाले जनजागरण कार्यक्रम के पहले दिन ब्लास्ट फर्नेस कैन्टीन के रेस्ट रूम मे बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता विभाग के नेता रमा रवानी ने की। संचालन संयुक्त महामंत्री एन के सिंह ने किया। इस्पातकर्मियों और ठेकाकर्मियों को झामुमो केन्द्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी ने कहा बोकारो स्टील प्रबंधन का कार्यशैली अंग्रेज शासनकाल का याद दिलाता है जिसे नही तो मजदूरो का हक अधिकार ,मान सम्मान देना होता था और नही तो कार्य अवधि में सिर्फ काम करना होता था। विरोध करने पर उनपर चाबूक चलाया करता था। उन्होंने मांगों पर विचार ...