बोकारो, दिसम्बर 6 -- बोकारो, वरीय संवाददाता। बोकारो स्टील प्लांट की ओर से अपने कर्मचारियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक भावना, टीम वर्क और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 01 से 04 दिसंबर तक सेक्टर-03 स्थित स्टील क्लब में अंतरविभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, ऊर्जा एवं प्रतिबद्धता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 04 दिसंबर को आयोजित फाइनल मुकाबले में अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन्स) अनुप कुमार दत्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) एसके भारद्वाज, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सीआर के सुधांशु तथा अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने हिस्सा ...