बोकारो, मई 8 -- बोकारो। बीएसएल कोक ओवेन के बैटरी नं. 6 में कार्यरत ठेकाकर्मी दोपहर डेढ़ बजे काम करने के दौरान रेल ट्रैक पर गिर गया। अचानक दूसरी ओर से आ रही लोको से उस ठेका कर्मी रघुनाथ गोरांई के दोनों पैर कट गए। इसके बाद अन्य कर्मचारी में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के कार्यकर्ता दौड़कर आए व उसे तुरंत इलाज के लिए प्लांट के अंदर स्थित ओएचएस तक ले गए। लेकिन ठेकाकर्मी रघुनाथ गोरांई की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बीजीएच रेफर कर दिया गया, जहां पर उसका बीजीएच में इलाज के दौरान ऑपरेशन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...