बोकारो, फरवरी 14 -- बोकारो इस्पात संयंत्र के ज्ञानार्जन व विकास विभाग में गुरूवार को दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें संयंत्र के विभिन्न विभागों के 21 अधिशासी प्रतिभागी के रूप में शामिल हो रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमएस एएसके ईएचएस की ओर से बीएसएल के प्रशिक्षित अधिकारी संकाय के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक डीआर टोप्पो व एस के भगत उपस्थित थे। विभाग के एसके डी भौमिक ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। डीआर टोप्पो ने कार्यक्रम की औपचारिक उद्घाटन करते हुए प्रतिभागियों को सुरक्षा शपथ दिलाई और संयंत्र में सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा वे इस प्रशिक्षण में अर...