बोकारो, जून 4 -- बीएसएल के खेल व नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर- 2025 का समापन मंगलवार को किया गया। मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर प्रशासन के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) वी के सिंह, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) ए के अविनाश, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सी आर के सुधांशु, सहायक महा प्रबंधक सुभाष रजक समेत अन्य वरीय अधिकारी विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक बच्चे व अभिभावक शामिल रहे। सीजीएम कुंदन कुमार ने कहा समर कैंप बच्चों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण लेने का एक मंच है। जिसमें वे प्रतिदिन सुबह में कुशल प्रशिक्षक के साथ अपने खेल का प्रशिक्षण लेने में सफल होते हैं। ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर- 2025 का शुभारम्भ विगत 17...