बोकारो, मई 17 -- बोकारो स्टील प्लांट के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में शुक्रवार को डेवलपिंग फाईनांस एंड कॉमर्शियल एक्यूमन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ उनके वित्तीय व वाणिज्यिक कौशल को विकसित कर उन्हें व्यापारिक निर्णयों में सशक्त रूप से सहभागी बनाना था। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा तथा मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) निर्मल कुमार सिंह उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 33 अधिशासी ने भाग लिया। सीजीएम नीता बा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से अधिकतम लाभ उठाने पर बल दिया व उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी वातावरण में वाणिज्यिक दृष्टिकोण विकसित करना आवश्यक है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट की वि...