बोकारो, सितम्बर 3 -- बोकारो इस्पात संयंत्र में आयोजित निदेशक प्रभारी क्वालिटी सर्किल ट्रॉफी-2025 प्रतियोगिता के परिणाम बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग की ओर से मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस प्रतियोगिता में केस स्टडी एवं नॉलेज टेस्ट के संयुक्त मूल्यांकन के आधार पर कुल 36 टीमों को सम्मानित किया गया। जिनमें 30 टीमों ने पार-एक्सीलेंस तथा 06 टीमों ने एक्सीलेंस श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त किए है। मॉडल प्रतियोगिता में हॉट स्ट्रिप मिल की टीम चिराग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि एचआरसीएफ की टीम हिमालय द्वितीय स्थान पर रही। वहीं पीईबी व आरसीएल की संयुक्त टीम वी साराभाई व सतर्क ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त कई टीमों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीश सेनगुप्ता ने मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने व...