बोकारो, अक्टूबर 9 -- बोकारो इस्पात संयंत्र हॉट जोन के कर्मियों ने बुधवार को धमन भट्ठी प्रांगण में 10 अक्टूबर को हड़ताल करने का संकल्प लिया। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के तत्वाधान में आयोजित संकल्प सभा में सभी कर्मी एकत्र होकर हड़ताल को सफल बनाने के लिए शपथ लिया। अवैध बोनस फॉर्मुले को रद्द करने, वेज रीविजन जल्द पुरा कराने, बकाया एरियर का भुगतान करने की मांग को लेकर हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। छुट्टियों की संख्या बढ़ाने,पदोन्नति नीति को बदलने, ग्रेड वाईज पदनाम लागु करने, इंसेंटीव फॉर्मुले में संशोधन जैसे मांगो को लेकर हड़ताल बुलाया गया है। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हरिओम ने कहा अभी के समय में सेल कर्मी आंदोलन कर रहे है लेकिन ऊच्च अधिकारी प्राईवेट जेट से सफर कर रहे है। कर्मचारियों का लाखो रुपया फिटमेंट एरियर व पर्क्स के एरियर के रुप...