बोकारो, फरवरी 14 -- बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल सेल में कार्यरत कर्मचारियों के फ्यूचर ग्रोथ और वेलफेयर से जुड़े हुए प्रमुख मुद्दों को लेकर आईआर विभाग के महाप्रबंधक प्रभाकर कुमार से मिला। सभी ने विभाग के माध्यम से बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक के नाम एक छः सूत्री मांग पत्र सौंपा। यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कर्मचारियों के आम जीवन को प्रभावित करने वाले तमाम विषयों को हमलोग हर फोरम पर हमेशा उठाते रहा हैं। बोकारो स्टील प्रबंधन भी कर्मचारियों के फ्यूचर ग्रोथ और वेलफेयर के मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए इनका अविलंब समाधान कराए। मांगों में मुख्य रूप से जुलाई 2024 में सेल कॉरपोरेट ऑफिस के द्वारा सेल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पदनाम से संबंधित एक सर्कुलर जारी किया गया था उसे अभिलंब बोक...