शामली, अक्टूबर 13 -- रविवार को शहर के बीएसएम स्कूल में एक विशेष विद्यालय काउंसलिंग एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक और शिक्षाविद् बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव के प्रति शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को जागरूक करना, निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता बढ़ाना और अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह और उप प्रधानाचार्या आशु पंडित और अध्यक्ष राजकुमार वर्मा तथा भाजपा शिक्षक क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा का सम्मान किया गया। राजकुमार वर्मा ने कहा कि बीएसएम विद्यालय शिक्षा, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्...