शामली, जून 29 -- शामली। शनिवार को शहर के बीएसएम स्कूल में पूर्व छात्र कार्तिक निर्वाल ने नीट 2025 में 720 में से 582 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 3296 और ओबीसी कैटिगरी रैंक 1197 हासिल करने पर सम्मानित किया गया। कार्तिक निर्वाल ने 2010 में कक्षा नर्सरी में बीएसएम में प्रवेश लिया व निरंतर अध्ययनरत रहकर कक्षा 12वीं की परीक्षा 92 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की। प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह तथा उप प्रधानाचार्या आशु पंडित द्वारा कार्तिक को सम्मान-पत्र, स्मृति-चिह्न, एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य राहुल चौधरी ने कहा कि कार्तिक जैसे समर्पित और मेहनती छात्र विद्यालय के लिए प्रेरणा होते हैं। उनकी सफलता हर विद्यार्थियों के लिए एक उदाहरण है। हम गर्वित है कि बीएसएम विद्यालय की भूमि पर ऐसे रत्न ने शिक्...