शामली, दिसम्बर 12 -- शहर के बीएसएम स्कूल में पिछले एक माह से चल रहे विशेष काउंसलिंग सत्रों और करियर ओरिएंटेड वर्कशॉप का शुक्रवार को समापन किया गया। 14 नवंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित इन सत्रों का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, मानसिक सुदृढ़ता और सकारात्मक शिक्षण वातावरण को मजबूत बनाना रहा। सभी सत्रों का संचालन काउंसलर एकांशी चौधरी द्वारा किया गया। काउंसलिंग के दौरान छात्रों की व्यक्तिगत व शैक्षणिक समस्याओं जैसे भावनात्मक चुनौतियां, पढ़ाई का दबाव, संवाद की जटिलताएं और सीखने में कठिनाइयां पर विशेष चर्चा की गई। कक्षा 3, 4 और 5 के लिए बुलिंग एवं हैरसमेंट पर महत्वपूर्ण सत्र हुआ, जिसमें छात्रों को बुलिंग की पहचान, उससे बचाव और समस्या आने पर सहायता लेने के तरीकों से अवगत कराया गया। साथ ही कम्युनिकेशन स्किल पर भी जोर दिया गया। कक्षा 6 में ...