शामली, दिसम्बर 20 -- शामली। शहर के बीएसएम स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने खेलों के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह एवं उप प्रधानाचार्या आशु पंडित द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया। इसके उपरांत राष्ट्रीय गान एवं मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, राजस्थानी, मारवाड़ी, मराठी एवं पंजाबी नृत्यों ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा। विद्यालय द्वारा अभिभावकों के लिए भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें 100 मीटर दौड़, म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी, स्पून रेस आदि शामिल रहीं। विजेता अभिभावकों क...