शामली, जनवरी 23 -- शुक्रवार को शहर के बीएसएम स्कूल में ज्ञान, विद्या एवं संस्कृति का प्रतीक बसंत पंचमी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय का 24वां स्थापना दिवस भी अत्यंत गरिमामय एवं आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। बसंत पंचमी एवं स्थापना दिवस के संयुक्त कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह तथा उप-प्रधानाचार्या आशु पंडित द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर पीले रंग, उल्लास एवं भक्ति भावना से सराबोर दिखाई दिया। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य राहुल चौधरी ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, विवेक एवं न...